Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एप से ऐसे करते थे ठगी

साइबर ठगों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, एक बाइक, एक ब्लैंक चेक, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व तीन फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है. इन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 11:33 AM

Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज : किराये के मकान में रह कर साइबर क्राइम करनेवाले तीन युवकों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह के एक मकान से हुई है. पुलिस ने जेल भेज दिया है. ये एप से लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते थे. साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी.

अपराधियों में अहिल्यापुर थानांतर्गत कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, चिकसोरिया निवासी मनोज मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी तालेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं. तीनों अपराधी सिहोडीह निवासी सिकंदर मेहता के दो मंजिला मकान में लंबे समय से रह रहे थे और ठगी के धंधे को अंजाम दे रहे थे. साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी युवक काफी दिनों से ठगी के धंधे में लिप्त थे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के 6 आदिवासी छात्र विदेश में करेंगे पढ़ाई, हेमंत सोरेन सरकार ऐसे कर रही सपने साकार

छापामारी में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंडल, अनि नियाज अहमद, अनि मनीष कुमार पंडित, रविभूषण पांडेय, साकेंद्र कुमार, सौरभ सुमन आदि शामिल थे. साइबर ठगों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, एक बाइक, एक ब्लैंक चेक, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व तीन फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है. इन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में भारी बारिश के आसार, रांची में झमाझम बारिश, ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version