Jharkhand Bandh: भाकपा माओवादियों का झारखंड बंद, नहीं खुलीं दुकानें, पसरा सन्नाटा, नहीं चले लंबी दूरी के वाहन

नक्सली बंद को लेकर गिरिडीह में सुबह के वक्त बस स्टैंड से लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. देवरी प्रखंड क्षेत्र में भी नक्सली बंद का असर देखा जा रहा है. बंद का सर्वाधिक असर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 12:10 PM

गिरिडीह/देवरी (मृणाल कुमार). भाकपा माओवादियों के रिजनल कमेटी के मेंबर कृष्णा हांसदा व महिला नक्सली रेणुका की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा 22 जनवरी (रविवार) को बुलाए गए 24 घंटे के झारखंड बंद का असर गिरिडीह में देखने को मिल रहा है. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बाजार की दुकानें भी नहीं खुली हैं. सन्नाटा पसरा हुआ है.

बाजार की दुकानें हैं बंद

नक्सली बंद को लेकर गिरिडीह में सुबह के वक्त बस स्टैंड से लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. देवरी प्रखंड क्षेत्र में भी नक्सली बंद का असर देखा जा रहा है. बंद का सर्वाधिक असर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में देखने को मिल रहा है. यहां पर बाजार की दुकानें सुबह से ही बंद हैं. नक्सली बंद के मद्देनजर चतरो बजरंग मोड़ स्थित वाहन स्टैंड में इक्के-दुक्के वाहन नजर आये. पेट्रोल पंप, क्रशर भी बंद हैं. सन्नाटा पसरा हुआ है.

Also Read: Jharkhand Naxal Bandh: नक्सलियों का झारखंड बंद आज, पुलिस अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज

रेलवे पटरी व सरकारी भवनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश

एसपी अमित रेणु ने नक्सली बंद को लेकर विशेष तौर पर सभी थाना प्रभारियों को रेलवे पटरी और सरकारी भवनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है क्योंकि पिछले साल एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने बंद के दौरान रेलवे पटरी से लेकर मोबाइल टावर तक को विस्फोट कर उड़ा दिया था. ऐसे में पुलिस की रेलवे पटरी पर पैनी नजर है.

Also Read: Police Naxal Encounter: झारखंड में पुलिस व PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, राइफल व नक्सली सामग्री बरामद

Next Article

Exit mobile version