34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Giridih News: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 10 टन कोयला जब्त, 11 बैलगाड़ी नष्ट

सीसीएल कोलियरी क्षेत्र से कोयला माफिया बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी कर रहे हैं. बैलगाड़ी, बाइक, स्कूटर व अन्य माध्यम से दिन के उजाले व रात में कोयला की तस्करी हो रही है. इससे एक ओर जहां सीसीएल को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोयला माफिया चांदी काट रहे है.

Illegal Coal Business in Giridih: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ शनिवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान सतीघाट व आसपास के क्षेत्र में की गयी. इस दौरान अवैध रूप से 11 बैलगाड़ी में लोड व आसपास के क्षेत्र से तस्करी के लिए रखा गया 10 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में सीसीएल के पीओ एसके सिंह, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी शामिल थे.

पुलिस ने बांस पुल को किया ध्वस्त

सीसीएल कोलियरी क्षेत्र से कोयला माफिया बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी कर रहे हैं. बैलगाड़ी, बाइक, स्कूटर व अन्य माध्यम से दिन के उजाले व रात में कोयला की तस्करी हो रही है. इससे एक ओर जहां सीसीएल को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोयला माफिया चांदी काट रहे है. सतीघाट और आसपास के क्षेत्र में कोयला लदी बाइक, स्कूटर व बैलगाड़ी पार कराने के लिए नाला पर बांस का पुल बनाया गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुल को ध्वस्त कर दिया.

पचंबा क्षेत्र से प्रतिदिन निकलती है कोयला लदी बैलगाड़ी

अवैध कोयला कारोबार पचंबा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है. क्षेत्र में बैलगाड़ी और बाइक से कोयला तस्करी की जा रही है. अवैध कोयला कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है, लेकिन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. कभी-कभी साइकिल और बाइक से कोयला लेकर जा रहे लोगों को पकड़ा जाता है. बैलगाड़ी और चार पहिया वाहनों से कोयला की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है. इसके एवज में वसूली की जाती है.

लगातार जारी रहेगा अभियान : थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. बताया कि छापेमारी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया. कुछ लोगों का नाम सामने आया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विकास पासवान, संतोष मंडल, ओपी सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें