Giridih News : डॉ बिमल की डिजाइन को यूके में मिला पेटेंट
Giridih News : आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य हैं डॉ बिमल कुमार मिश्रा
Giridih News : राजधनवार. आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रो (डॉ) बिमल कुमार मिश्रा को स्मार्ट भवनों के लिए विकसित नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण उपकरण के नवाचारी डिजाइन पर यूनाइटेड किंगडम के बौद्धिक संपदा कार्यालय से डिजाइन पेटेंट प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि यह उनका दसवां पेटेंट है, जो स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित ऊर्जा और डिजिटल तकनीकी के क्षेत्र में उनके निरंतर नवाचार को रेखांकित करता है. इसका मूल विचार स्मार्ट भवनों में सौर एवं अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को डिजिटल ट्विन से जोड़ने पर आधारित है. यह प्रणाली वास्तविक-समय डेटा के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन, भंडारण और खपत का बुद्धिमान समन्वय करती है, जिससे ऊर्जा दक्षता, स्थिरता और संचालन विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार संभव होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
