31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुबई में फंसे हैं झारखंड के दर्जनों मजदूर, विदेश मंत्रालय से लगा रहे हैं गुहार

हजारीबाग व बोकारो के हैं मजदूर, संकट में गुजर रहा एक-एक दिनवरीय संवाददाता4रांचीदुबई के अबू धाबी में झारखंड के दर्जनों मजदूर फंसे है़ं तीन-चार महीने से कोरोना काल में एक-एक दिन मुश्किल से काट रहे है़ं

अमित दास, गिरिडीह : हजारीबाग व बोकारो के हैं मजदूर, संकट में गुजर रहा एक-एक दिनवरीय संवाददाता4रांचीदुबई के अबू धाबी में झारखंड के दर्जनों मजदूर फंसे है़ं तीन-चार महीने से कोरोना काल में एक-एक दिन मुश्किल से काट रहे है़ं मजदूरों ने वतन वापसी के लिए अलग-अलग फोरम पर अपनी बात पहुंचायी है़ सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश मंत्रालय से भी गुहार लगायी गयी है. दुबई में फंसे 26 से ज्यादा मजदूर बगोदर, विष्णुगढ़, टाटी झारिया व बोकारो के चतरोचट्टी प्रखंड के है़ं

इन मजदूरों ने अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तक भी बात पहुंचायी है. कंपनी से तनख्वाह तक नहीं मिल रही है. कंपनी के लोग तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. बगोदर के मुंडरो, खेतको, पोचरी वहीं हजारीबाग के जोबर फुसरो, होलंग और चतरोचट्टी प्रखंड के सिधाबारा क्षेत्र के मजदूर दुबई में हैं. इन मजदूरों ने एक वीडियो भेज कर संदेश दिया है कि इनकी माली हालत खराब है.

चार महीने में कई जगहों पर संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा है. केवल आश्वासन ही मिल रहा है. दुबई सरकार की ओर से मदद नहीं मिल रही है. वहीं कोरोना का संक्रमण सभी जगह तेजी से फैल रहा है. इनका कहना है कि भारत सरकार पहल कर वतन वापसी के लिए प्रयास करे. इधर, प्रवासी मजदूरों के बीच काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिंकदर अली ने इन मजदूरों की बात विदेश मंत्रालय तक पहुंचायी है़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें