ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिव्यांग युवक की मौत

बिरनी प्रखंड के पलौंजिया गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से जागेश्वर महतो के 24 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संजीत कुमार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 11:21 PM

बिरनी.

बिरनी प्रखंड के पलौंजिया गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से जागेश्वर महतो के 24 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक उसी गांव का महेश वर्मा मृतक का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में जाकर छिपा दिया. मृतक युवक के पिता जागेश्वर महतो ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह छह बजे वह घर से निकला, लेकिन 10 बजे तक घर वापस नहीं आया. उसकी खोजबीन करना शुरू किया. उसने बताया कि उसका पुत्र महेश वर्मा के ही ट्रैक्टर में मजदूरी करता था. गर्मी के कारण वह सुबह छह बजे घर से निकलता था और नौ बजे लौट जाता था. 10 बजे तक घर नहीं लौटने पर ट्रैक्टर मालिक सह चालक महेश वर्मा से पूछा तो उसने बताया कि वह आज काम पर नहीं आया था. इसके बाद पूरा परिवार सुबह से लेकर शाम तक उसे खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. देर शाम को खेत की ओर शौच के लिए गए कुछ लोगों ने संजीत का शव को खेत में पड़ा देखा, तो जानकीरी. शव धूप से सुख गया था और काला पड़ गया था. घटना की सूचना पर बिरनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के पिता ने बिरनी थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ करवाई की मांग की है. घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीण से पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर के धक्का से मौत होने की बात सामने आ रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version