Giridih News :आधार अपडेट के लिए सेंटर में उमड़ी भीड़, हंगामा

Giridih News :गांडेय बीडीओ ने लोगों को समझा कर कराया शांत

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:36 PM

गांडेय बीडीओ ने लोगों को समझा कर कराया शांत गांडेय. गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आधार सेंटर में बुधवार को आधार कार्ड अपडेट, नाम व त्रुटियों में सुधार को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह आठ बजे से ही केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गयी थी. लिंक प्रॉब्लम के कारण आधार सुधार में विलंब होने पर लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने बीडीओ निसात अंजुम से मिल कर समस्या से अवगत कराया. आधार सेवा के जिला परियोजना सह मनरेगा पदाधिकारी अमित सिंह ने आधार केंद्र संचालक को बुलाकर समस्या की जानकारी ली. बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बताया जाता है कि सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देश पर सभी राशन कार्डधारियों के परिवार के सभी सदस्यों का इ-केवाइसी किया जा रहा है. लेकिन आधार अपडेट नहीं होने के कारण केवाइइसी में परेशानी हो रही है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्ग महिला-पुरुषों को हो रही है. बच्चों का आधार उनके माता-पिता के फिंगर की पहचान से बना होता है. वहीं बुजुर्ग महिला पुरुष का उम्र ज्यादा होने के कारण इ-पोश मशीन में फिंगर काम नहीं कर रहा है. इसके कारण काफी संख्या में लोग आधार अपडेट कराने केंद्र पहुंच रहे हैं. इससे केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है