Giridih News :हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बना की लूटपाट

Giridih News :गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीसीएल वर्कशॉप में मंगलवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने सीसीएल वर्कशॉप में तैनात तीन सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

By PRADEEP KUMAR | January 7, 2026 11:08 PM

अपराधी रात्रि दो बजे से लेकर अलसुबह पांच बजे तक वर्कशॉप में रहे. इस दौरान बेखौफ होकर वर्कशॉप में लूटपाट सहित तोड़फोड़ किया. अपराधी जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गये. इस घटना के बाद वर्कशॉप में पदस्थापित कर्मचारियों में दहशत है.

20-25 की संख्या में थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक करीब 20-25 की संख्या में अपराधियों ने सीसीएल वर्कशॉप पर हमला बोला. रात्रि पाली में तीन सुरक्षा प्रहरी तैनात थे. चोरों ने तीनों सुरक्षा प्रहरियों को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने कटर से चार कमरों के ताला काट दिया. रात्रि पाली में तैनात सुरक्षा प्रहरी श्याम सुंदर ने बताया कि उनके साथ अर्जुन सिंह और एक अन्य प्रहरी डयूटी पर थे. मंगलवार की रात करीब दो बजे अपराधियों का गिरोह वर्कशॉप पर हमला कर दिया. पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद उनलोगों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि कई अपराधियों के पास रिवाल्वर था. बताया कि सुबह लगभग पांच बजे उन लोगों को छोड़ा गया. छूटने के बाद जांच की, तो चार कमरा का ताला टूटा मिला. कितने का सामान लूटकर ले गये, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

11 बजे रात आयी था गश्ती दल

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि 11 बजे सीसीएल सुरक्षा विभाग की गश्ती दल वर्कशॉप आकर पूरा चेक करके चला गया. इसके बाद लगभग डेढ़ बजे मुफस्सिल थाना पुलिस की गश्ती दल वर्कशॉप आयी थी. जांच में सभी कुछ ठीक मिला. इसके बाद अपराधियों ने हमला कर दिया. सुरक्षा प्रहरियों ने घटना की सूचना सुरक्षा पदाधिकारी को दी. सुरक्षा पदाधिकारी ने तत्काल महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व इएडंएम के स्टाफ अफसर एलबी सिंह को इसकी जानकारी दी. साथ ही मुफस्सिल थाना पुलिस को भी सूचित किया. बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार वर्कशॉप से चोरी हो चुकी है. वर्कशॉप के पीछे की दीवार क्षतिग्रस्त होने का लाभ भी चोर उठाते हैं.

मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

चोरी की घटना को लेकर सीसीएल सुरक्षा विभाग ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में वर्कशॉप के पदाधिकारी से चोरी गये सामानों को सूचीबद्ध किया है. कहा गया है कि चोरों ने वर्कशॉप स्थित इएडंएम के स्टाफ अफसर के कार्यालय, आर्मेचर इलेक्ट्रिकल शॉप, वेल्डिंग शॉप समेत अन्य का ताला तोड़कर लूटपाट की गयी. अपराधी सीसीटीवी का वेल्डिंग केबल (30 फीट), थ्री फेज कनेक्शन वायर (30 फीट) और ओल्ड कॉपर वायर (20 केजी) ले गये. कागजातों सहित अन्य सामग्री को तहस-नहस कर दिया. चोरी गये सामानों की कीमत 25 हजार रुपये आंकी गयी है. अपराधी छह सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गये है, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. इधर, सीसीएल इएडंएम के स्टाफ अफसर एलबी सिंह ने कहा कि वर्कशॉप से कई सामाग्रियों की लूट हुई है. सीसीएल सुरक्षा विभाग ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यदि डीवीआर मिल जाता है तो मामले का जल्द खुलासा हो जायेगा. मौके पर सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन, सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक, फोरमैन इंचार्ज मो हासिम आदि मौजूद थे.

वर्कशॉप पहुंचें एसडीपीओ व थाना प्रभारी, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सीसीएल वर्कशॉप पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. एसडीपीओ ने पुलिस गश्ती दल सहित वर्कशॉप के अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी हासिल की. एसडीपीओ ने कहा कि वर्कशॉप में चोरी में हुई लूट मामले की जांच की जा रही है. यहां पर पुराना लोहा और स्कैप रखा हुआ है. कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोयला चोरी के सवाल पर श्री उरांव ने कहा कि बाइक और साइकिल से कोयला चोरी मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है