Giridih News :संपत्ति लूटने व घर पर कब्जा कर बेघर करने का आरोप
Giridih News :धनवार के परसन ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाडीह निवासी शांति देवी ने खोरीमहुआ के एसडीओ को आवेदन देकर जमुआ के पलरा निवासी परमानंद कोड़ा पर मारपीट करने, गाली गलौज करने, उसकी संपत्ति को लूट लेने व घर पर कब्जा कर उसे बेघर करने का आरोप लगाया है.
महिला ने कहा है कि उसके दूर का संबंधी परमानंद कोड़ा वर्षों से उसके घर में ही रह रहा था. आवेदन में कहा गया है कि उसके पति और पुत्र का निधन पहले ही हो गया था. वर्ष 2023 में उनकी पतोहू का भी देहांत हो गया. उस वक्त उसकी गोतनी ने उसके साथ मिलकर उसका क्रियाकर्म व श्राद्ध किया. इसके बाद परमानंद कोड़ा ने उसे अकेली देखकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. उस समय से वह दर-दर भटकते हुए मांगकर खा रही है.
जान से मारने की दी जाती है धमकी
घर जाती है, तो जान से मारने की धमकी दी जाती है. कहा है कि मामले को लेकर उसने अपने गोतिया, बरजो के मुखिया, रिश्तेदार तथा गणमान्य पंचों के साथ बैठक रखी, पर वह बहाना बनाकर बैठक में नहीं आता है. इस कारण उसकी लाखों की संपत्ति लूटने की नीयत से उसे परेशान कर रहा है. उसने प्रशासन से अतिक्रमण किये गये उसके मकान को अतिक्रमणमुक्त कर न्याय दिलाने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि खोरीमहुआ के एसडीपीओ, धनवार के सीओ व परसन ओपी को भी प्रेषित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
