Jharkhand:आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कैंप के पीछे राशन कार्ड ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली

गिरिडीह के बगोदर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कैंप के पीछे राशन कार्ड को ऑनलाइन करने के एवज में अवैध वसूली की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे और पैसे वापस कराया. उन्हें फटकार भी लगायी.

By Guru Swarup Mishra | October 21, 2022 10:14 PM

Jharkhand News: झारखंड सरकार की ओर से गिरिडीह के बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शुक्रवार को बगोदर प्रखंड के बगोदर पूर्वी में लगाये गये कैंप में एक बजे से लेकर चार बजे तक एक भी प्रखंड के अधिकारी नहीं दिखे. वहीं कैंप के पीछे राशन कार्ड को ऑनलाइन करने के एवज में अवैध वसूली की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे और पैसे वापस कराया. उन्हें फटकार भी लगायी.

वसूली कर रहे बिचौलियों को फटकार

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के लिए लगे कैंप के पीछे ग्रामीण महिलाओं से 50, 100 और 150 रुपये की वसूली की जा रही थी. दो बिचौलियों के द्वारा लैपटॉप के जरिये राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली की जा रही थी. इसकी सूचना पर जब उपप्रमुख हरेंन्द्र सिंह को मिली तब वे मौके पर पहुंचे और वसूली कर रहे युवकों को फटकार लगायी. इस क्रम में एक युवक भागने में सफल रहा. इधर, ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों द्वारा हो-हंगामा किये जाने के बाद बगोदर प्रमुख आशा राज और उपप्रमुख हरेंन्द्र सिंह की मौजूदगी में 300 रुपये वापस कराया गया.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक : इथेनॉल प्रोडक्शन प्रोमोशन नीति-2022 को स्वीकृति, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

कैंप में परेशान हैं लाभुक

जरमुन्ने पूर्वी में लगाये गये कैंप में भी पैसे वसूली की बात सामने आई है. आपके द्वार कार्यक्रम में विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, जमीन संबंधित आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन कराने को लेकर महिलाए काफी परेशान दिख रही हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदिका आवेदन लेकर इधर-उधर भटकती दिखीं. बगोदरडीह निवासी सरस्वती देवी ने बताया कि डेढ़ साल से पेंशन के लिए भटक रही हैं, लेकिन लगाये गये स्टॉल में आवेदन में कमियां बताकर वापस कर दिया जा रहा है. जमीन संबंधित मामले को लेकर भी आवेदक परेशान दिखे. 

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Next Article

Exit mobile version