Giridih News :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भव्य स्वागत

Giridih News :झारखंड क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल तब जुड़ा, जब सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का गिरिडीह में भव्य स्वागत किया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 8, 2026 10:35 PM

हरियाणा को 69 रनों से हराकर झारखंड टीम ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया और पूरे राज्य को गौरवान्वित किया. गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान जिला प्रशासन और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदगी में युवाओं को प्रेरित किया गया. यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ जीतवाहन उरांव शामिल हुए. उन्होंने ट्रॉफी लेकर स्वागत किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर अजय बगेड़िया, डॉ विद्या भूषण, गुड्डू यादव, विकास सिन्हा, निकिता गुप्ता, नवीन सिन्हा, आलोक रंजन, रूपेश रजक, दिलीप रजक, राजू, बिनोद यादव समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है