गावां : दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में गावां थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गावां निवासी रेणु देवी पिता महेंद्र चौधरी ने 9 जनवरी को गावां थाना में आवेदन देकर दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में पति बासुकी महथा, ससुर महावीर महथा व सास निर्मला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस संबंध में गावां थाना में कांड संख्या 04/14 भादवि की धारा 498ए, 448, 323, 379, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. गावां थाना पुलिस ने देवघर जिला स्थित बरमसिया चौक के सलैयाटोला में छापामारी कर महावीर महथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया