गिरिडीह : नक्सल प्रभावित गिरिडीह के 284 जवानों की विशेष रैली के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बहाली 27 मई से शुरू होगी. बहाली की प्रक्रिया गिरिडीह स्टेडियम में की जायेगी. इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 7 बटालियन को जिम्मा सौंपा गया है.
बटालियन के जवान रविवार से ही इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. स्टेडियम के मुख्य द्वार के आगे तार का बाड़ लगाया गया है. यहां पर 284 सीटों में से 93 सामान्य वर्ग के लिए, 52 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 117 सीट अनुसूचित जाति के लिए तथा 22 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
यहां पर 27 मई से एक जून तक चलने वाले बहाली प्रक्रिया में जिले के सभी थाना क्षेत्र के जवान भाग लेंगे. इस संदर्भ में एसआइ अमित कुमार और एसआइ संतोष कुमार ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया 27 मई की सुबह सात बजे से शुरू कर दी जायेगी जो एक जून तक चलेगी.
जो जवान सफल होंगे उनका लिखित परीक्षा दो जून को लिया जायेगा. बताया गया कि इस रैली में भाग लेने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण हैं. गौरतलब हो कि झारखंड राज्य के नक्सल प्रभावित आठ जिलों में जवानों की बहाली होनी है. उसी के तहत गिरिडीह में बहाली हो रही है.