महिला से छेड़खानी पर हंगामा

डुमरी रेफरल अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आयी एक महिला से छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है. हालांकि आरोपी के परिजनों द्वारा महिला पर दबाव बनाने के बाद इसकी शिकायत थाना में नहीं की गयी. पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले गयी, लेकिन शिकायत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया. इस घटना ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2017 8:16 AM
डुमरी रेफरल अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आयी एक महिला से छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है. हालांकि आरोपी के परिजनों द्वारा महिला पर दबाव बनाने के बाद इसकी शिकायत थाना में नहीं की गयी. पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले गयी, लेकिन शिकायत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डुमरी. डुमरी रेफरल अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आयी एक महिला के साथ सोमवार की रात नशे में धुत एक युवक ने छेड़खानी की. इसकी सूचना पर मंगलवार की शाम डुमरी प्रमुख यशोदा देवी व आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दामोदर महतो अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. हंगामा के बाद अस्पताल की महिला चिकित्सक ने घटना की लिखित सूचना अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार डुमरियाटांड़ की एक महिला रेफरल अस्पताल के कुपोषित उपचार केंद्र में बच्चे का इलाज करवा रही थी. सोमवार की रात करीब 11 बजे उसी गांव के एक युवक ने उससे छेड़खानी की और कपड़ा से उसका मुंंह बंद करने की कोशिश की. महिला के हल्ला मचाने पर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड और महिला कर्मी वहां पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले गयी.
हंगामा के बाद चिकित्सा प्रभारी को दिया लिखित
मंगलवार को जब इस मामले की खबर डुमरी प्रमुख यशोदा देवी और आजसू के केंद्रीय सचिवदामोदर महतो को हुई तो वे शाम को रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना के समय ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डाॅ संगीता कुमारी और प्रभारी चिकित्सक डॉ अजय कुमार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की शिकायत डुमरी पुलिस से करने को कहा. इसके बाद महिला चिकित्सक ने घटना की लिखित सूचना अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी. चिकित्सा पदाधिकारी ने शिकायत को अग्रसारित कर डुमरी पुलिस को दे दिया है.
समझौता के लिए बनाया दबाव : बताया जाता है घटना के बाद से युवक के परिजन और शुभचिंतकों ने पीड़ित महिला पर दबाव बनाकर थाना में शिकायत नहीं करने के लिए मनाया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं करने पर पुलिस ने उक्त युवक को छोड़ दिया.
महिला ने घटना से किया इनकार : थानेदार
इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र सिंह ने कहा कि जिस महिला के साथ घटना होने की बात कही जा रही है,उसने अपने पति के साथ थाना आकर आवेदन देकर अपने साथ इस प्रकार की किसी घटना के होने से इनकार किया है़
पुलिस ने शिकायत लेने से किया इनकार : डॉ अजय
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजय कुमार ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी कर रही डाॅ संगीता कुमारी द्वारा घटना की लिखित शिकायत को डुमरी पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया़

Next Article

Exit mobile version