गिरिडीह : एक महिला से छेड़खानी मामले को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर चुंजका गांव में तनाव है. मामला शुक्रवार की देर रात की है. बताया जाता है कि गांव के अशोक पासवान के घर शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान महिला ने शोर मचाया कि अशोक उसके साथ छेड़खानी कर रहा है.
महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गये और अशोक की जम कर धुनाई कर दी. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही एसपीडीएसपी टू शंभु सिंह, अवर निरीक्षक अशोक सिंह, बीके सिंह, सअनि सुनील सिंह के साथ-साथ क्यूआरटी टीम घटनास्थल पहुंची.
इस बीच मामले की जानकारी डीसी दीप्रवा लकड़ा को भी किसी ने दे दी. श्री लकड़ा ने एसडीओ संजय भगत व बीडीओ उत्तम कुमार को भी उक्त गांव भेजा. पुलिस व प्रशासन की टीम ने दोनों गुटों को समझा कर मामले को शांत किया. इस क्रम में आरोपी अशोक पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. उक्त महिला ने अशोक पासवान के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी. महिला ने कहा कि वह रात को शौच करने निकली थी.
तभी अशोक जबरदस्ती करने लगा. हो-हल्ला करने पर लोग इकट्टा हुए. तब जाकर मेरी अस्मत बची. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए क्यूआरटी और मुफस्सिल पुलिस के जवानों को तैनात भी किया गया.