पेड़ कटाई मामले में पेयजल स्वच्छता के जेइ को शो-कॉज

बिरनी : बिरनी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में लगे हरे पेड़ को बगैर विभागीय आदेश के काटे जाने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया. इसे लेकर विभाग के जेइ को शो-कॉज किया गया है. इस बाबत विभाग के एसडीओ हरिनारायण गुप्ता ने गत शनिवार शाम को बिरनी पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय पहुंचकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 4:11 AM

बिरनी : बिरनी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में लगे हरे पेड़ को बगैर विभागीय आदेश के काटे जाने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया. इसे लेकर विभाग के जेइ को शो-कॉज किया गया है. इस बाबत विभाग के एसडीओ हरिनारायण गुप्ता ने गत शनिवार शाम को बिरनी पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता सीताराम बैठा ने बिना आदेश लिये ही पेड़ की कटाई करवा दी. कनीय अभियंता को कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए था. हरे पेड़ की कटाई कर उन्होंने बड़ा अपराध किया है. कनीय अभियन्ता से पेड़ की कटाई के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version