9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर शादी से किया इनकार,दो गिरफ्तार

तिसरी:शादी के बाद दहेज की मांग, प्रताड़ना व दहेज हत्या का मामला अमूमन प्रकाश में आता रहता है. लेकिन बमुश्किल से दहेज के लोभ में शादी तोड़ने का मामला समाज के नजरों के सामने आ पाता है. इस बार कोडरमा की रहने वाली एक युवती ने दहेज लोभियों को सबक सिखाने की ठानी और दहेज […]

तिसरी:शादी के बाद दहेज की मांग, प्रताड़ना व दहेज हत्या का मामला अमूमन प्रकाश में आता रहता है. लेकिन बमुश्किल से दहेज के लोभ में शादी तोड़ने का मामला समाज के नजरों के सामने आ पाता है. इस बार कोडरमा की रहने वाली एक युवती ने दहेज लोभियों को सबक सिखाने की ठानी और दहेज के लोभ में शादी तोड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तिसरी पुलिस भी हरकत में आयी और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में कोडरमा जिले के दुधीमाटी थाना क्षेत्र के पुरनानगर रोड मुहल्ला निवासी स्व. मथुरा सिंह की 24 वर्षीया पुत्री बेबी कुमारी तिसरी थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उसकी शादी तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी महाराज सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह के साथ तय हुई थी. 11 अक्तूबर 2013 को युवती के बड़े भाई किशोर कुमार सिंह अपने अन्य संबंधियों के साथ भंडारो गांव पहुंचा.

इस दौरान छेका की रश्म अदायगी की गयी. मौके पर युवक उमाशंकर सिंह व उनके परिजनों को दो लाख रुपये नगद, दस ग्राम सोने की चेन, सोने की अंगूठी एवं कांसा बरतन का सेट दिया गया. लड़का का छेका होने के बाद लड़का पक्ष ने कहा कि जल्द ही लड़की का छेका देने वे लोग कोडरमा आयेंगे. परंतु वे लोग आये नहीं. युवती बेबी ने अपने आवेदन में कहा है कि कुछ दिन बाद लड़का पक्ष द्वारा उसके बड़े भाई किशोर कुमार सिंह से दहेज की मांग की गयी. दहेज में एक आई-10 कार, तीन लाख रुपये नगद या उतने पैसा का जेवर देने की मांग की. इसके बाद लड़का पक्ष ने संबंध तोड़ लिया और शादी की बात तथा दिन तिथि रखने की बात भी नहीं की. बाद में पता चला कि लड़का की शादी अन्यत्र की जा रही है और मार्च 2014 में शादी होने वाली है. आवेदन देने के लिए बेबी अपने परिजनों के साथ तिसरी थाना आयी हुई थी. आवेदन मिलते ही थाना प्रभारी अतीन कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और लड़के के पिता महाराज सिंह और भाई सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इधर, लड़का उमाशंकर सिंह के पिता महाराज सिंह ने कहा कि छेका हुआ है, लेकिन लड़का शादी करने को तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें