गिरिडीह : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस ने भी कमर कस ली है. एसपी क्रांति कुमार ने शनिवार को पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक की है. इसमें निरीक्षकों को कई निर्देश दिया गया है. कहा गया कि चुनाव को लेकर संबंधित थाना पुलिस छापामारी शुरू करे. जो वारंटी हैं, जो अपराधी इलाके में सक्रिय हैं उनकी धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जाय.
श्री कुमार ने निर्देश देते हुए साफ कहा कि पुराने मुकदमों का भी निबटारा जल्द सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा कई मुकदमों के संदर्भ में एसपी श्री कुमार ने निरीक्षकों से जानकारी भी ली. इस संदर्भ में भी कई निर्देश जारी किये गये. मौके पर पुलिस निरीक्षक शंकर दयाल पांडेय, विनय कुमार सिंह, अनूप कर्मकार, गोवर्धन उरांव, रामेश्वर उरांव, आरएल राम मौजूद थे.