Advertisement
सीएस के बयान पर जिप उपाध्यक्ष ने जताया एतराज
सदर अस्पताल की स्थिति नारकीय : कामेश्वर पासवान गिरिडीह. जिला स्वास्थ्य समिति के स्थाई सभापति सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने सिविल सर्जन के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गिरिडीह के लोगो में सिविक सेंस नही है. कहा कि राज्य व केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान के […]
सदर अस्पताल की स्थिति नारकीय : कामेश्वर पासवान
गिरिडीह. जिला स्वास्थ्य समिति के स्थाई सभापति सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने सिविल सर्जन के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गिरिडीह के लोगो में सिविक सेंस नही है. कहा कि राज्य व केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च कर रही है, बावजूद सदर अस्पताल की नारकीय स्थिति दुखद है.
कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर वरीय अधिकारी भी हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में किसी भी प्रकार की कुव्यवस्था के लिए उपाधीक्षक और सिविल सर्जन जिम्मेवार हैं. कहा कि अपनी गलती छिपाने के लिए शहर के लोगों पर अनर्गल बयान देना सीएस जैसे अधिकारियों को शोभा नहीं देता है. श्री पासवान ने कहा कि अधिकारियों की सोच सकारात्मक हो तो कोई भी काम संभव है.
डीसी के कार्यों को सराहा
श्री पासवान ने कहा है कि गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह नये-नये प्रयोग कर जिले में नित्य नये आयाम गढ़ रहे हैं, पर जिले के कुछ पदाधिकारी अपनी गलती छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा दिशा कार्यक्रम व पंचायतों को ओडीएफ करने सहित सदर अस्पताल की माॅनिटरिंग सीसीटीवी से की जा रही है. कहा कि सकारात्मक सोच हो तो कम संसाधन में भी बेहतर काम किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement