14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षिका बहाली का विरोध

झारखंड समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक गिरिडीह : झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 से 10 वर्षो से कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका को नियमित पद पर सामंजित न कर नयी नियुक्ति का विज्ञापन का विरोध को लेकर गुरुवार को संघ की बैठक महासंघ भवन में हुई. अध्यक्षता बम शंकर शर्मा ने की. […]

झारखंड समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक

गिरिडीह : झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 से 10 वर्षो से कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका को नियमित पद पर सामंजित न कर नयी नियुक्ति का विज्ञापन का विरोध को लेकर गुरुवार को संघ की बैठक महासंघ भवन में हुई.

अध्यक्षता बम शंकर शर्मा ने की. संघ के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह नयन ने कहा कि विभाग के अनुभव प्राप्त महिला पर्यवेक्षिका, सेविका एवं सहायिका को रिक्त नियमित पद पर समायोजित न कर पूर्व में संपन्न समझौता वार्ता में कायम सहमति की वादाखिलाफी की गयी है.

बैठक में उपस्थित कर्मियों द्वारा सरकार के इस नीति की घोर निंदा की गयी. इस दौरान शुक्रवार को रांची में आवश्यक कार्रवाई के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इस मौके पर वर्तमान समस्याओं एवं संघ की सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लेने के लिए दो फरवरी को रांची में बैठक करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने महासंघ की ओर से इस मामले को ले समर्थन देने की बात कही. बैठक में रांची के कार्यक्रम में के लिए कमेटी गठित की गयी, जिसमें अशोक कुमार सिंह नयन, बम शंकर शर्मा, किरण प्रसाद, पुष्पा कुमारी, प्रीति मुमरू तथा शोषण मरांडी को नामित किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से रत्ना मित्र, देवंती देवी, रेखा मंडल, विद्या देवी, विनय यादव, मनोज रंजन, रीना सिन्हा, फर्जाना परवीन, कंचन माला, ममता कुमारी समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें