वैन का चालक समेत दो गिरफ्तार
डुमरी : वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी के समीप अवैध लकड़ी लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. इस दौरान वैन के चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार है.
बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारियों का एक दल बुधवार को प्रखंड के उत्तराखंड क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकला था. इसी दौरान सरिया प्रखंड के कोयरीडीह स्थित एक अवैध आरा मील से पिकअप वैन जेएच-07डी/7972 डुमरी की ओर आ रहा था.
अधिकारियों ने शक होने पर वैन को रोका व चालक से लकड़ी का कागजात मांगा. कागज नहीं दिलाने पर लड़की समेत वैन को जब्त कर भान के चालक जमशेद अंसारी व गोवर्धन महतो (दोनों असुरबांध निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के दल में मुख्य वन संरक्षक शैलजा सिंह, डीएफओ स्मिता पंकज, डुमरी वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, वनपाल कामख्या नारायण सिंह व राजेश कुमार घोष, वनरक्षी सहदेव यादव व किशुन यादव शामिल थे.