डंड़ियाडीह में बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ
गिरिडीह : चोरों ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. इन घटनाओं में लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया गया है. पहली घटना गांडेय थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ स्थित होटल व्यवसायी शंकर साव के घर हुई है.
यहां अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने तीन हजार रुपये नगदी समेत घर में रखे जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली. इसकी अनुमानत: लागत करीब 30-35 हजार है.
घरवालों ने बताया कि सोमवार की रात सभी सोये हुए थे. इसी दौरान पीछे से चोर घुसा और घटना को अंजाम दिया. इसी तरह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंड़ियाडीह के पास चोरों ने हेनिमा पासवान के घर से दो लाख के जेवरात व कागजात की चोरी की. इस बाबत एक शिकायत भी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी है.
हेनिमा का कहना है कि वह अपने घर के सदस्यों के साथ तीन जनवरी को अपने मौसेरे भाई के घर टाटा गयी थी. छह जनवरी की रात वह लौटी तो देखा कि घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई है और घर के तीन अलमिरा का ताला टूटा हुआ है.
चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे गये जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावा कई कागजात पर भी हाथ साफ किया गया. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पड़ताल की जा रही है. चोरों की तलाश में छापामारी भी शुरू कर दी गयी है.
वहीं नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में सुधीर सहाय के घर चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. श्री सहाय ने बताया कि सोमवार की रात वे अपने कमरे में सोने चले गये. इसी दौरान चोरों ने ग्रील का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तथा तीन हजार नगद समेत कई सामान की चोरी की है.