गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना क्षेत्र के चरघरा गांव के टोला गढ़ावा निवासी असगर अंसारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस बाबत एक परिवाद पत्र भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया है. महिला का कहना है कि आरोपी असगर उसके पति का दोस्त है.
दो वर्ष पूर्व रात 8 बजे आरोपी उसके घर आया और जब वह सोयी हुई थी, उस दौरान खिड़की से मोबाइल द्वारा उसने रिकॉर्डिग कर ली. इसी वीडियो रिकॉर्डिग को दिखाकर आरोपी लगातार अवैध संबंध स्थापित करने का दबाव देने लगा. आवेदन में यह भी कहा गया है कि जब वह अकेली रहती थी तो आरोपी घर आता और हथियार का भय दिखाकर उसके साथ यौन शोषण करता.
महिला का कहना है कि आरोपी ने इस रिकॉर्डिग को पूरे गांव में दिखाया है. इससे उसकी बेइज्जती भी हुई है. इधर, बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले में थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है.