पीरटांड़ : सरिया व डुमरी में कहर ढाने के बाद हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात को पीरटांड़ में तांडव मचाया. झुंड ने प्रखंड के बरमसिया, पांडेयडीह व हंसालो पंचायत के दो दर्जन परिवारों को बेघर कर दिया.
इस दौरान हाथियों ने घरों में रखे चावल, धान, मकई व बाजरा को भी खा गये. वहीं घरेलू सामान जैसे बरतन व साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने किसी प्रकार घरों से भाग कर अपनी-अपनी जान बचायी. हालांकि हाथियों की झुंड के गांव पहुंचने की खबर पाकर ग्रामीण सतर्क हो गये और जगह-जगह पुआल जला कर रतजग्गा करने लगे.
हाथियों ने बरमसिया के महादेव मुमरू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. महादेव मुमरू ने बताया कि हाथियों ने घर में रखे सभी अनाज खा गये. वहीं कटिया बास्के के खेत में लगे आलू की फसल को रौंद दिया. इसके बाद हाथियों ने खोगड़ा मुमरू, लालू हांसदा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पांडेयडीह गांव में रसिका बेसरा, जीतन बेसरा, रामेश्वर मुमरू, मेरू लाल बेसरा के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गये. इसके बाद हाथियों का झुंड चिरकी पंचायत के हंसालो गांव पहुंचा. वहां दो घंटे तक तांडव मचाया और रात भर ग्रामीणों को परेशान कर रखा. इस दौरान हाथियों ने आठ घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसमें तालो हेंब्रम, थांगा मुमरू, नुनूलाल किस्कू, प्रेम लाल हेंब्रम, सोमरा मुमरू, एतवारी मुमरू, चारो मुमरू, नुनू मुमरू का घर शामिल है.
हाथियों ने कई लोगों के घर में रखे अनाज को चट कर गये. वहीं फसलों को रौंद दिया. झामुमो के अरशद जहीर व झाविमो के रविलाल मुमरू ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की.