10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी छात्रों को भेजा गया घर

तालाबंदी प्रकरण की सहायक आयुक्त ने की जांच गांडेय : जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों द्वारा की गयी तालाबंदी मामले की जांच जेएनवी पटना संभाग के सहायक आयुक्त राजीव उपाध्याय ने की. इस दौरान श्री उपाध्याय के साथ दुमका से आयी वाइस प्रिंसिपल सुमन सुरीन व धनबाद जेएनवी के प्राचार्य एसके सिन्हा भी मौजूद थे. […]

तालाबंदी प्रकरण की सहायक आयुक्त ने की जांच

गांडेय : जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों द्वारा की गयी तालाबंदी मामले की जांच जेएनवी पटना संभाग के सहायक आयुक्त राजीव उपाध्याय ने की. इस दौरान श्री उपाध्याय के साथ दुमका से आयी वाइस प्रिंसिपल सुमन सुरीन व धनबाद जेएनवी के प्राचार्य एसके सिन्हा भी मौजूद थे. श्री उपाध्याय ने पत्रकारों को वस्तुस्थिति की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों छात्र के गायब होने से लेकर शिक्षिका के निलंबन व छात्रों द्वारा की गयी तालाबंदी प्रकरण की जांच की है. वे जांच रिपोर्ट अपने वरीय पदाधिकारियों को सौपेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों ने तालाबंदी कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.

ताकि भविष्य में छात्र ऐसी गलती न करे. मौके पर जेएनवी गांडेय के प्राचार्य एस त्यागराजन, वाइस प्रिंसिपल समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. विदित हो कि छात्र के गायब होने के मामले में विज्ञान की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर 11वीं व 12 वीं के छात्र उनकी वापसी को लेकर मंगलवार की सुबह विद्यालय में तालाबंदी कर दी थी.

80 छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया : जेएनवी के 11वीं व 12वीं के छात्रों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन भी काफी गंभीर दिखा. तालाबंदी की सूचना पर स्वयं एसडीओ जुल्फीकार अली विद्यालय पहुंचे और छात्रों से वार्ता की. जब छात्र नहीं माने तो उन्होंने ताला तुड़वा दिया.

लेकिन एसडीओ के वापस जाते ही छात्रों ने पुन: तालाबंदी कर दी. मामले को लेकर प्राचार्य ने उपायुक्त को सूचना देकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. प्राचार्य श्री त्यागराजन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर मनमानी करने व अनुशासन तोड़ने वाले 11 वीं व 12 वीं के छात्रों पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर तालाबंदी करने वाले 11वीं व 12वीं के करीब 80 छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया और दोषी छात्रों को घर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें