बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हेसला के पास रविवार की रात एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को गिरिडीह भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार पूर्व से ही जीटी रोड पर हेसला के पास ब्रेक डाउन होने के कारण सड़क पर एक ट्रक खड़ा था.
रविवार की रात विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को ठोकर मार दिया. ठोकर बड़ी जबरदस्त थी. इस घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाने ले आयी है.