– गौशाला मेला से लौट रहे बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के खरियोडीह के समीप एक बाइक पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना में दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर अवस्था में घायल को बोकारो रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि थाना इलाके के बंदरकुप्पी निवासी किशोर सिंह, विनोद राय व पालमो निवासी भैरव साव राजदूत बाइक पर सवार होकर पचंबा में लगे गौशाला मेला घूमने गये थे. रात लगभग 10.30 बजे तीनों वापस आ रहे थे. खरियोडीह पुल के पास बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक खेत में जा गिरी. बाइक के पलटने से सवार तीनों घायल हो गये.
बाद में मामले की जानकारी थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा को लगी. श्री सिन्हा ने तुरंत ही गश्ती दल को भेजा और घायल तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल विनोद राय को बोकारो रेफर कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे.
जमुआ. जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर खेदुआडीह के पास सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि जीएच11जी/0352 नंबर की टेंपो पर सवार होकर धावाटांड़ के जगदीश रविदास, चेतनी देवी, लोदी सोरेन व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमू साव चतरो से गिरिडीह जा रहे थे.
इसी बची टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों घायल हो गये. सूचना मिलने पर जमुआ पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया. पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार दूबे ने बेहतर इलाज के लिए तीन को रांची रेफर कर दिया है. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है.
बेंगाबाद : गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर डोमापहाड़ी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में कोलडीहा के मनीष कुमार व राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज बेंगाबाद के एक प्राइवेट क्लिनिक में किया गया.
बताया जाता है कि लड्डू के व्यापारी कोलडीहा निवासी मनीष कुमार व राकेश कुमार अपनी जेएच 11एफ/2608 नंबर की मोटरसाइकिल से बेंगाबाद की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने चकमा दे दिया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.