गिरिडीह : नगर पर्षद के सभाकक्ष में मंगलवार को बोर्ड की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से टैक्स वसूली, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की गयी. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि शहर की सफाई के लिए बुधवार को युद्ध स्तर पर कार्य किया जायेगा.
हरेक वार्ड में दस मजदूर एवं एक मेठ जाकर सफाई अभियान चलायेंगे. यह कार्य एक माह तक लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट के कारण टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है. बावजूद लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि नगर पालिका का दो-तीन टैंकर खराब पड़ा है. उसे भी ठीक कराने की व्यवस्था की जा रही है. ठीक होने के बाद टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी. सफाई अभियान कार्य पर अपना विचार व्यक्त करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव लाल ने कहा कि इन सफाई कर्मियों को मजदूरी का भुगतान तब तक नहीं किया जायेगा, जब तक वहां के वार्ड सदस्य सर्टिफिकेट नहीं देंगे.
बैठक में टैक्स वसूली को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया. राजस्व बढ़ाने को लेकर दुकानों से भाड़ा बढ़ाये जाने पर भी विचार किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष राकेश कुमार, वार्ड सदस्य सीमा देवी, अमित बरदियार, शहीदा खातून, फिरदौश प्रवीण, सैफ अली, पुष्पा देवी इत्यादि उपस्थित थे.