गांडेय : ब्रेन मलेरिया से पीड़ित उदयपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य कंदन मुमरू की मौत बुधवार को हो गयी. वह बीते कई दिनों से रिम्स में इलाजरत थे. वार्ड सदस्य सह झामुमो कार्यकर्ता की मौत की सूचना पर पूर्व विधायक सालखन सोरेन, जिप सदस्य हीरालाल मुमरू समेत कई नेता गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों का ढांढ़स बंधाया.
इस संबंध में झामुमो नेता भैरो वर्मा व संजय तिवारी ने बताया कि ब्रेन मलेरिया से ग्रस्त कंदन मुमरू रिम्स में इलाजरत था. बुधवार को इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह मृतक के शव को गांव लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही यहां मातम छा गया.
प्रखंड के प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ केके मुंडू, मुखिया सोनोदी मरांडी, पंसस सुशीला सोरेन समेत अन्य ने वार्ड सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है.