गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर अंबाटांड़ में स्थित सिराज कबाड़ी के यहां पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्र में तांबा का तार और दो मोटर बरामद किया है. थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि मोहनपुर के उक्त कबाड़ी के यहां चोरी का तार है.
मंगलवार कीदोपहर अवर निरीक्षक अशोक सिंह और सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया. छापा मारते ही कबाड़ी दुकान में पुलिस को दो मोटर के अलावा कुछ नहीं मिला. बाद में वहां पर मौजूद लोगों से पूछ–ताछ की गयी और कबाड़ी दुकान के संचालक सिराज शेख के घर में छापा मारा गया. घर से लगभग 50 किलो तांबा का तार बरामद किया गया. बताया जाता है कि बरामद किया गया तार बिजली के केबुल का है.
पुलिस बरामद तार और मोटर को जब्त कर थाना ले आयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि कबाड़ी के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापामारी के बाद से कबाड़ी का संचालक फरार है.