10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि रहने के बाद भी नहीं बन रहे स्कूल बिल्डिंग

गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान के तहत चार वित्तीय वर्षो में करीब चार सौ स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना था लेकिन राशि रहने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अधिकारियों की मानें तो कार्य पूरा नहीं होने का मुख्य कारण जमीन व पानी के कमी है. हालांकि सर्व शिक्षा […]

गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान के तहत चार वित्तीय वर्षो में करीब चार सौ स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना था लेकिन राशि रहने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अधिकारियों की मानें तो कार्य पूरा नहीं होने का मुख्य कारण जमीन व पानी के कमी है.

हालांकि सर्व शिक्षा अभियान के सहायक व कनीय अभियंताओं का कहना है कि अमूमन सभी प्रखंडों में जमीन की कमी या जमीन में विवाद रहने के कारण स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. बीते वर्ष डीएसइ के निर्देश पर सहायक अभियंता विनय सिंह ने प्रखंडवार असैनिक कार्यो की समीक्षा की थी.

समीक्षा के बाद उन्होंने निर्देश दिया था कि जहां पर काम शुरू नहीं हो रहा है, वैसे स्थानों पर बीइइओ व कनीय अभियंता ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे और सभी विवाद को दूर करते हुए स्कूल बिल्डिंग निर्माण कार्य को गति देंगे लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी स्कूल बिल्डिंग नहीं बन रहे हैं.

ग्राम शिक्षा समिति के खातों मे पड़ी है राशि

बताया जाता है कि सर्व शिक्षा अभियान ने स्कूल बिल्डिंग के लिए करोड़ों रुपये पूर्व में ही विमुक्त किया है. मसलन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.78 लाख व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लिए 6.60 लाख की विमुक्ति हुई है. राशि ग्राम शिक्षा समिति के खातों में पड़ी है.

इस संबंध में कई ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्षों का कहना है कि 2007-08 से लेकर 2009-10 तक विमुक्त की गयी राशि से काम नहीं हो सकता, क्योंकि सीमेंट, बालू, छड़ व गिट्टी के रेट में काफी बढ़ोतरी हो गयी है और सर्व शिक्षा अभियान पुराने रेट पर ही काम कराना चाहता है. इस कारण भी वे लोग निर्माण कार्य में हाथ डालना नहीं चाहते. ऐसे ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्षों ने डीएसइ व डीसी से रेट में सुधार करने की मांग की है.
– प्रमोद अंबष्ट –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें