बेंगाबाद : बेंगाबाद–लुप्पी पथ के चंदवा पहाड़ी के समीप अपराधियों ने चार लोगों से एक बाइक व नगदी समेत मोबाइल की छिनतई कर ली. मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रखाटांड़ निवासी नुनमणि सिंह अपनी बाइक जेएच 02डी/6637 पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. रात होने के कारण नुनमणि के अलावा तीन अन्य लोग भी एक ही बाइक पर सवार हो गये.
जैसे ही उनकी बाइक चंदवा पहाड़ी के समीप पहुंची तो वहां पर पहले से घात लगा कर बैठे तकरीबन एक दर्जन अपराधियों ने इन्हें रोक लिया और चाकू का भय दिखा कर दस हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल तथा बाइक लूट ली. घटना की सूचना बुधवार को भुक्तभोगी ने बेंगाबाद पुलिस को दी. थाना प्रभारी मंटू कुमार का कहना है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है.