– रिंकेश कुमार –
गिरिडीह : आज हर कोई फिट एंड फाइन दिखना चाहता है. हमारे गुड लुकिंग दिखने में कपड़ों का अहम रोल है. ऐसे में फैशन के इस दौर में युवाओं में रेडिमेड कपड़ों का खासा क्रेज है. दुर्गापूजा में कपड़ों की खरीदारी को लेकर भी युवाओं में रेडिमेड कपड़ों के प्रति अधिक झुकाव देखा जा रहा है.
युवाओं के साथ–साथ अब बच्चे, बड़े और महिलाएं भी रेडिमेड कपड़ों को प्रीफर कर रही है. शहर के वीमार्ट, एलेन कूपर, केसनोवा, कैटवॉक, ली सोली, एवन ड्रेसेज, पीटर इंग्लैंड सहित अन्य रेडीमेड दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों को क्यों पसंद आ रहे हैं रेडिमेड कपड़े, इसे लेकर हमने कुछ युवाओं की राय जानी..