गिरिडीह : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज में समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ–साथ रक्तदान शिविर व पौधरोपण का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य एके वाष्ण्रेय व रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सुबोध प्रकाश ने झंडोत्तोलन कर किया. अपने संबोधन में श्री वाष्ण्रेय ने कहा कि कॉलेज में बच्चों को सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दी जानी हैं.
बल्कि बच्चों को जीवन के नैतिक मूल्यों से भी अवगत कराया जाना चाहिए. सुबोध प्रकाश ने कहा कि छात्र जीवन कुछ सीखने के साथ ही देश, समाज व परिवार के लिए कुछ करने का समय होता हैं. मौके पर छात्र कुंदन कुमार ने एनएसएस की कार्ययोजना को प्रस्तुत किया.
15 यूनिट रक्तदान
कॉलेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों व शिक्षकों द्वारा 15 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान एनएसएस वन के प्रभारी डॉ अनुज ने भी रक्तदान किया. वहीं कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के प्रभारी डॉ अनुज कुमार, प्रो रूफीना तिर्की समेत एनएसएस के छात्र अविनाश विश्वकर्मा, मोना कुमारी, एनिस कुमारी, गौतम कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा.