– समशुल अंसारी –
गिरिडीह : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरिडीह के एक किसान को बेहतर खेती व श्री विधि के प्रति लोगों को जागरूक करने के एवज में सम्मानित किया है. उन्हें पुरस्कार स्वरूप51 हजार रुपये का चेक, शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है.
9-10 सितंबर को गुजरात के महात्मा मंदिर गांधीनगर में आहूत वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रीकल्चर मीट 2013 में सम्मानित कृषक वासुदेव सिंह जिले के गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा के निवासी है. श्री सिंह वर्तमान में कृषक मित्र के रूप में कार्यरत हैं और स्वयं श्री विधि के तहत खेती कर लोगों को भी श्री विधि से खेती के लिए प्रेरित करते हैं.
श्री सिंह ने सम्मान मिला का श्रेय कृषि विभाग के पदाधिकारियों व अपने परिजनों की मेहनत को दिया है.
पांच कृषक गये थे गुजरात
एग्रीकल्चर मीट 2013 में भाग लेने के लिए गिरिडीह जिले से पांच कृषक गुजरात रवाना हुए थे. गुजरात जाने वाले कृषकों में गांडेय से वासुदेव सिंह, संजय कुमार राम, बेंगाबाद से जनार्दन वर्मा, गिरिडीह से सरयू वर्मा व डुमरी से दशरथ रविदास शामिल थे.