तिसरी : तिसरी पुलिस ने हत्या समेत कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी गुलाब मियां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया अपराधी 11 जून 12 को हुए रमजान मियां हत्याकांड में भी मुख्य नामजद अभियुक्त है.
बताया जाता है कि 11 जून को चंदौरी के रहने वाले रमजान मियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. दो माह बाद तिसरी के बाघाडीह जंगल में एक कंकाल मिला. कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया गया तो पता चला की उक्त कंकाल रमजान मियां की है.
इसके बाद मामले में गुलाब समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसी मामले में गुरुवार को गुलाब की गिरफ्तारी हुई है. मामले पर एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गये अपराधी की तलाश काफी दिनों से चल रही थी अंतत: सफलता मिली है.