14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़

गिरिडीह/देवरी/भेलवाघाटी : झारखंड-बिहार सीमा स्थित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बिसोनी पहाड़ी के समीप बुधवार की देर शाम को पुलिस व नक्सलियों में भिड़ंत हो गयी. लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुठभेड़ के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने सर्च अभियान भी चलाया. इस अभियान […]

गिरिडीह/देवरी/भेलवाघाटी : झारखंड-बिहार सीमा स्थित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बिसोनी पहाड़ी के समीप बुधवार की देर शाम को पुलिस व नक्सलियों में भिड़ंत हो गयी. लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मुठभेड़ के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने सर्च अभियान भी चलाया. इस अभियान में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, जबकि नक्सलियों का पिट्ठू व भारी मात्र में नक्सली साहित्य, दवा, डायरी, बेड शीट, गाउन, सीडी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि झारखंड-बिहार की सीमा पर भेलवाघाटी, देवरी, तिसरी थाना पुलिस तथा सीआरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा था.

बुधवार की शाम को अभियान दल बिसोनी पहाड़ी के पास पहुंचा. अभियान दल को यह जानकारी मिली कि कुख्यात नक्सली सुरंग यादव के नेतृत्व में नक्सलियों का दस्ता इस इलाके में है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की.

यहां पर पहले से ही नक्सलियों का दस्ता जुटा हुआ था. इसी क्रम में नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू की गयी. जवाबी तौर पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग शुरू की. रूक-रूक कर आधे घंटे तक फायरिंग चलती रही. बाद में अंधेरे का फायदा उठा कर नक्सली भाग खड़े हुए.

इसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. जबकि पिट्ठू समेत नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया. गुरुवार को देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, तिसरी थाना के एसआई समीर कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी किशुन मुमरू व सीआरपीएफ के नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मुठभेड़ के दौरान जहां सीआरपीएफ व पुलिस की तरफ से 50-55 राउंड फायरिंग की गयी, तो नक्सलियों की तरफ से 70 राउंड के आसपास गोली चलायी गयी. आधे घंटे के मुठभेड़ के बाद जब पुलिस का पलड़ा भारी होने लगा तो नक्सली भाग खड़े हुए.

समाचार लिखे जाने तक सीआरपीएफ व पुलिस के जवान गोलियों के मिलान में जुटे हुए थे. बॉक्स-डायरी व सीडी से मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस को नक्सलियों का डायरी व सीडी भी मिली है. बताया जाता है कि डायरी में नक्सलियों की दिनचर्या के अलावा कई महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख है. पुलिस इस डायरी में अंकित बातों की छानबीन में जुटी हुई है. इसी तरह जो सीडी मिली है उस सीडी में भी कई जानकारी मिलने की उम्मीद है.

बिहार पुलिस थी सतर्क

मुठभेड़ के बाद बिहार पुलिस भी सतर्क हो गयी. बिहार की तरफ से चकाई थाना पुलिस, सोनो थाना पुलिस और चरका पत्थर पुलिस भी सीमाने पर तैनात हो गयी. पुलिस हर हाल में नक्सलियों के इस दस्ते को पकड़ना चाहती थी. लेकिन भौगोलिक बनावट ने पुलिस के अभियान में रूकावट पैदा कर दी और नक्सली भागने में सफल हो गये.

एसपी गिरिडीह के एसपी अमोल वेणुकांत होमकर ने कहा कि नक्सली के जिस दस्ते से मुठभेड़ हुई है उसमें कौन-कौन से नक्सली शामिल थे, इसकी जांच की जा रही है.

इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा और अभियान को गति दी जायेगी.
संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें