गिरिडीह : हजारीबाग जिले के चुरचु के बीडीओ के चाचा की निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. इसी गांव में चुरचु के बीडीओ किस्कू कुमार बेसरा का पैतृक घर है.
इस घर में बीडीओ के चाचा मोहन बेसरा व चाची सुकरमुणि मरांडी अपनी बेटी के साथ रहते थे. बताया जाता है कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के लेदा गांव में साप्ताहिक हाट लगता है.
इसी हाट में समान खरीदने मोहन बेसरा गये हुए थे. रात में घर लौटते वक्त तकरीबन 9 बजे घर के पास ही घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से मोहन के गले पर वार किया गया, जिससे मोहन की मौत हो गयी. घटना के दौरान मोहन की चीख सुन कर उसकी पत्नी घर से बाहर निकली, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे.
मृतक की पत्नी सुकरमुणि के अनुसार अपराधी तीन–चार की संख्या में थे. इस घटना की जानकारी देर रात को मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को दी गयी. श्री सिन्हा ने तड़के ही अवर निरीक्षक अशोक सिंह, सअनि आरएन मुंडा तथा पुलिस बल के जवानों को घटनास्थल पर भेजा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का भतीजा सह चुरचु बीडीओ किस्कू कुमार बेसरा व मृतक का पुत्र मोहन बेसरा हजारीबाग से गिरिडीह पहुंचे.