गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजी गादी की रहने वाली रूबी देवी ने अपने पति और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला इस वक्त नगर थाना में पुलिस अभिरक्षा में है.
बताया जाता है कि दोपहर में गिरिडीह के डीएसपी आरिफ एकराम को कोर्ट परिसर से अधिवक्ता परवेज आलम व वीरेंद्र सिन्हा ने खबर दी कि एक महिला से उसके पति द्वारा जबरन सादा कागज पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है. इस सूचना के बाद डीएसपी श्री एकराम ने नगर थाना प्रभारी रवींद्र सिंह को कोर्ट परिसर जाने का निर्देश दिया. पुलिस पहुंची तो महिला ने आपबीती सुना डाली.
महिला रूबी का कहना है कि उसका मायके धनवार के मरकोका में है. मई 2012 में उसकी शादी गोलठ तरीके से देवरी के विनय राय के साथ हुई. शादी के बाद से ही सास प्रभा देवी और देवर शशि कुमार राय तथा पति विनोद राय प्रताड़ित करते हैं. उनके पति जोधपुर में जब काम करने चले गये तो वह भी जोधपुर पहुंची. यहां पर भी उसके साथ प्रताड़ना किया गया.
इसके बाद जब वह वापस गिरिडीह आयी तो उसके पति उसे जबरन कोर्ट ले आये जहां पर उससे एक सादा कागज में हस्ताक्षर लेने का प्रयास किया जा रहा था. महिला के इस बयान के बाद पुलिस उसे नगर थाना ले आयी और उसके मायके तथा ससुराल वालों को थाना आने को कहा. देर शाम तक दोनों पक्षों में सुलह का प्रयास चल रहा था.
बताया जाता है कि पुलिस ने महिला के पति व ससुराल वाले को दूरभाष पर सुधरने की भी सलाह दी है. थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला अब अपने पति के साथ जाना चाहती है. पति को बुलाया गया है. आने के बाद महिला को उसके पति को सुपुर्द कर दिया जायेगा.