गिरिडीह : पचंबा में नया समाहरणालय भवन बनाने को लेकर 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. समाहरणालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही चालू कर दी जायेगी. यह बातें उद्योग व भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बुधवार को गिरिडीह परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. विभाग को लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है. जिस विभाग की उन्होंने इच्छा जतायी थी अगर वह विभाग उन्हें मिलता तो वे बेहतर तरीके से काम कर सकते थे. सुखाड़ पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.
किसानों को राहत दिलाने का किया जा रहा है प्रयास : झारखंड के किसानों को राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए सरकार रिपोर्ट तैयार कर रही है.
शीघ्र ही एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी और राहत राशि की मांग की जायेगी. फिलहाल राज्य सरकार द्वारा किसानों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी पर रबी फसल का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाये जा रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जायेगा. गिरिडीह में जेएमएम संगठन के विवाद का भी मामला मंत्री के समक्ष उठाया गया. इस मामले में मंत्री ने कहा कि यह आपसी विवाद है और इसे आपस में ही बैठ कर निबटा लिया जायेगा. हाजी हुसैन अंसारी रांची से देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह में कुछ देर के लिए रूके थे.
उन्होंने डीसी डीपी लकड़ा, एसडीओ संजय भगत व भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर जेएमएम के जिलाध्यक्ष पंकज ताह, जिला सचिव संजय सिंह, हिंगामुनि मुमरू, धनेश्वर मंडल, शेखर यादव, मो फिरोज, ओम सिंह, पवन सिंह, मो सईद आदि मौजूद थे. राष्ट्रीय मांग दिवस का आयोजन करेगा आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ