गिरिडीह : अवैध खनन कर कोयला की निकासी कर साइकिल के सहारे खपाने वालों पर पुलिस की गाज गिरी है. मुफस्सिल पुलिस ने अभियान चला कर कोयला लदी साइकिलों की धर–पकड़ की.
इस दौरान कई साइकिल का टायर भी काटा गया. थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के नेतृत्व में कोयलांचल इलाके के महुआपथारी, अकदोनी, महुआटांड़ समेत कई स्थानों में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
गौरतलब हो कि कोयला की तस्करी और उत्खनन के विरुद्ध गिरिडीह पुलिस कप्तान के सख्त रुख के बाद भी कई स्थानों पर चोरी छिपे कोयला निकालने का काम किया जा रहा है. इस अवैध कार्य की जानकारी होने के बाद भी सीसीएल सुरक्षा विभाग खामोश है.