13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ शुरू

चित्र परिचय : 17, 18. कलश यात्रा, शामिल विधायक व अन्यडुमरी /इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के कलवारडीह टेंगरा कला में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ. नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से यज्ञकर्ता किशोरी कांत पांडेय के नेतृत्व में 131 युवतियां व महिलाएं कलश लेकर निकली. कलश यात्रा […]

चित्र परिचय : 17, 18. कलश यात्रा, शामिल विधायक व अन्यडुमरी /इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के कलवारडीह टेंगरा कला में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ. नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से यज्ञकर्ता किशोरी कांत पांडेय के नेतृत्व में 131 युवतियां व महिलाएं कलश लेकर निकली. कलश यात्रा में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो समेत भारी संख्या में अन्य ग्रामीण भी शामिल थे. कलश यात्रा के दौरान आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. यज्ञकर्ता किशोरी कांत पांडेय व आचार्य किशुन पांडेय शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों मे जल भरवाया. इसके बाद मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन किया गया. 16 फरवरी को नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व पूणार्हुति के बाद महायज्ञ का समापन होगा. यज्ञ कमेटी के पदाधिकारी सह टेंगरा पंचायत के मुखिया सुरेश महतो ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम को सुमंत शास्त्री व श्यामा देवी द्वारा प्रवचन भी दिया जायेगा. मौके पर जयनाथ महतो, दयाल महतो, पे्रमचंद महतो, इंद्रदेव महतो, रामेश्वर महतो, दामोदर महतो, मोतीलाल महतो, जीतन महतो, हुलास महतो, हीरामन प्रसाद महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इधर, प्रखंड के बरियारपुर धावाटांड़ में भी आज कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ. मौके पर कलश यात्रा भी निकाली गयी. कलश यात्रा में 131 महिलाएं व युवतियां शामिल थीं. कलश यात्रा में आजसू नेता छक्कन महतो, नवीन पांडेय, विनोद पांडेय, गिरधारी महतो, महेश महतो, टेकलाल महतो, ठाकुर महतो, सुखदेव महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें