Advertisement
चेंबर ने सुझाया ट्रैफिक का निदान
गिरिडीह : लचर ट्रैफिक व्यवस्था से आजिज गिरिडीह के व्यवसायियों ने बुधवार को डीजीपी को शहर की यातायात के जंजाल से रूबरू कराया. चेंबर के पदाधिकारियों ने उन्हें इस जंजाल से छुटकारा का रास्ता भी सुझाया. जिला चैंबर के पदाधिकारी बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘डीजीपी आपके द्वार’ कार्यक्रम में […]
गिरिडीह : लचर ट्रैफिक व्यवस्था से आजिज गिरिडीह के व्यवसायियों ने बुधवार को डीजीपी को शहर की यातायात के जंजाल से रूबरू कराया. चेंबर के पदाधिकारियों ने उन्हें इस जंजाल से छुटकारा का रास्ता भी सुझाया. जिला चैंबर के पदाधिकारी बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘डीजीपी आपके द्वार’ कार्यक्रम में डीजीपी के मुखातिब थे.
‘डीजीपी आपके द्वार’ के इस कार्यक्रम में जिला के व्यवसायी वर्ग ने झारखंड पुलिस से अपनी अपेक्षाएं, सुझाव व समस्याओं को खुलकर सामने रखा. एसपी क्रांति कुमार ने जिला चैंबर पदाधिकारियों को सुझाव के लिए आमंत्रित किया था.
चाहिए प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस : डीजीपी के साथ इस ऑनलाइन कार्यक्रम में व्यवसायियों ने गिरिडीह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी लचर बताते हुए दो टुक कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी बिजली व टेलीफोन के खंभों को नहीं हटाया गया. सड़क संकुचित है और जहां-तहां, जैसे-तैसे वाहन खड़ा कर दिया जाता है.
नतीजतन ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या के निदान में प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस की बल की तैनाती करने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने, कुछ स्थानों पर पार्किग स्थल का निर्माण आदि की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement