गिरिडीह सांसद ने लिखा रेल मंत्री को पत्र यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रखी मांग चित्र परिचय-12. रवींद्र कुमार पांडेय. गिरिडीह. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं को ले गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर रेल सुविधा बहाल करने की मांग की है.
उनकी मांगें गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव, कुछ नयी ट्रेनों के परिचालन, ट्रेनों के विस्तार सहित अन्य यात्री सुविधाओं से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में जैनियांें का विश्व प्रसिद्ध पार्श्वनाथ है.
पारसनाथ से मधुबन-गिरिडीह को रेल लाइन से जोड़ने की मांग वषोंर् से होती रही है. वर्ष 2012-13 के बजट में शामिल पारसनाथ से मधुबन-गिरिडीह के सर्वे की शुरुआत अभी तक नहीं की गयी है. यही नहीं. श्री पांडेय ने पारसनाथ स्टेशन, फुसरो स्टेशन समेत कई स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. बेरमो कोयलांचल व धनबाद कोयलांचल में रहनेवाली छत्तीसगढ़ की एक बड़ी आबादी के लिए दरभंगा हैदराबाद एक्सप्रेस, दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस एवं माल्दा टाउन सूरत एक्सप्रेस का चंद्रपुरा जक्शन में ठहराव की मांग की है. गिरिडीह से रांची तक नयी ट्रेन नहीं होने की स्थिति में तत्काल एक स्लीपर एवं दो सामान्य कोच गिरिडीह से रांची के लिए मधुपुर से पाटलीपुत्र में जोड़ने, धनबाद से सूरत, धनबाद से बैंगलुरू के लिए नयी ट्रेन के अलावा गिरिडीह में रेक प्वाइंट निर्माण आदि कई अन्य मांग की गयी है.