गिरिडीह : धनबाद के सरायढेला थाना की पुलिस एक मामले की तहकीकात करने के लिए रविवार को नगर थानांतर्गत राजेंद्र नगर पहुंची और दीपक यादव से एक मामले में पूछताछ किया. सरायढेला थाना की पुलिस ने बताया कि स्वाति साव नामक युवती धनबाद टाटा मोटर में काम करती है.
स्वाति द्वारा सरायढेला थाना में की शिकायत गयी के अनुसार दीपक यादव नामक युवक मोबाइल पर अश्लील बात करता है. मोबाइल ट्रेस करके पुलिस राजेंद्र नगर पहुंची. हालांकि दीपक यादव ने इस प्रकार की किसी भी बात से इनकार किया है.