गांडेय. सरकार कृषकों के बीच नित नयी तकनीक का उपयोग कर रही है. कृषि विकास व सरकार द्वारा आवंटित योजनाओं के लाभ के लिए कृषक जागरूकता जरूरी है. यह विचार प्रखंड प्रमुख अंजु देवी के हैं. वह गुरुवार को गांडेय में आहूत कृषि महोत्सव 2014-15 में बोल रही थी. श्रीमती देवी ने किसानों को खरीफ व रबी फसलों के अलावा मौसमी फसलों के पैदावार पर भी जोर देने की पहल की.
कृषि महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए बीएओ उपेंद्र कुमार ने सरकार द्वारा कृषि हित में संचालित कई योजनाओं से रूबरू कराया. बीटीएम दीपक कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को किसान स्तर पर लाना ही महोत्सव का उद्देश्य है.
उन्होंने आरकेभीवाई, परती भूमि, खलिहान, प्रत्यक्षण, ड्री-इरिगेशन, मिनी स्प्रींक्लर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर भाजपा नेता प्रो. प्रवीण चौधरी, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजयु कुमार, मुखिया भरत लाल शर्मा, जन सेवक रूबी कुमारी, स्मिता प्रसाद, अनु कुमारी, किरण प्रसाद, कपिल कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, कृषक मित्र संघ के सरयू महतो समेत काफी संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद थे.