14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को धरातल पर उतारने में युवा आगे आयें : लाल

चित्र परिचय : 1. संबोधित करते एसी लालगिरिडीह. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं को धरातल पर उतारने में युवा आगे आएं. उक्त बातें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक अवधेश चंद्र लाल ने कही. श्री लाल नेहरू युवा केंद्र और आइडिया द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस […]

चित्र परिचय : 1. संबोधित करते एसी लालगिरिडीह. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं को धरातल पर उतारने में युवा आगे आएं. उक्त बातें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक अवधेश चंद्र लाल ने कही. श्री लाल नेहरू युवा केंद्र और आइडिया द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश भी डाला. कहा कि युवा ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर उतार सकते हैं. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की भी सलाह दी. पीएमआरडीएफ के आलोक कुमार ने कहा कि युवा क्लब अपने गांव की तसवीर बदल सकते है. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक गोपाल चंद्र ओझा ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी. सामाजिक कार्यकर्ता बीके पाठक ने स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. आइडिया के सचिव कृष्ण मुरारी शर्मा ने सूचना का अधिकार कानून की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिजीत चौधरी, लंगटा बाबा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कमल नयन सिंह, इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन युवा परिषद के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर और धन्यवाद ज्ञापन विवेक मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला प्रसाद, शंभुनाथ सिंह, सईद अंसारी, सुमित्रा कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें