रवींद्र कुमार पांडेय ने ऊर्जा सचिव को लिखा पत्रबिजली समस्या से निजात की मांग चित्र परिचय : 30. सांसद रवींद्र कुमार पांडेयगिरिडीह. गिरिडीह के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने ऊर्जा सचिव को पत्र लिख कर गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विस क्षेत्रों में व्याप्त विद्युत समस्या के निदान की मांग की है. पत्र में श्री पांडेय ने कहा है कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के गांव-टोले में विद्युत समस्या व्याप्त है. कहीं ट्रांसफॉर्मर तो कहीं पोल, तार का अभाव है. नतीजतन आम लोगों को भारी परेशानी होती है. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों की विद्युत समस्याओं की सूची देते हुए निदान की मांग की है. सांसद श्री पांडेय ने पत्र की प्रतिलिपि विद्युत महाप्रबंधक, गिरिडीह व विद्युत अधीक्षण अभियंता को भी भेजी है.बिजली संकट की फेहरिस्त गिरिडीह नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नं. 27 के गार्डेना गली में 17 खंभा व तार लगाना, वार्ड नं. 16 में राजपूत मोहल्ला में अरगाघाट रोड से शिवशक्ति घाट तक जर्जर तार मरम्मत, गिरिडीह प्रखंड के फुलची, चुंजका, चुंगलो खेशमी व महेशपुर में विद्युत कार्य प्रारंभ करने, बदडीहा में अत्यधिक लोड के कारण 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर व तार लगाने, बरहमोरिया में जर्जर तार बदलने, सिकदारडीह के तिवारीडीह हरिजनटोला में तार व खंभा मरम्मती पीरटांड़ प्रखंड की नावाडीह पंचायत के ग्राम जमुआ में सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने, चिरकी मिशन रोड में सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने, मधुबन के कोठाटांड़ में जले सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर को बदलनेडुमरी प्रखंड के नगरी ठाकुर टोला में तीन पोल व तार लगाने, डुमरी के कोठी बगीचा में 10 पोल व तार लगाने, चेगड़ों पंचायत के मगलुहार में जले 63 केवीए के स्थान पर सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने
BREAKING NEWS
सांसद ने दिलायी सचिव को बिजली संकट की याद
रवींद्र कुमार पांडेय ने ऊर्जा सचिव को लिखा पत्रबिजली समस्या से निजात की मांग चित्र परिचय : 30. सांसद रवींद्र कुमार पांडेयगिरिडीह. गिरिडीह के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने ऊर्जा सचिव को पत्र लिख कर गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विस क्षेत्रों में व्याप्त विद्युत समस्या के निदान की मांग की है. पत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement