गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह कानीकोल गांव में एक विवाहिता को प्रताड़ित करने और जला कर मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता चंपा देवी (20 वर्षीया) का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
महिला का कहना है कि जून महीने में ही उसके पति भरत कोल, ससुर कंचन कोल व सास ने उसके शरीर में आग लगा कर जला कर मारने का प्रयास किया. उस वक्त वह बच गयी, लेकिन इलाज नहीं कराया जाने लगा.
किसी तरह मामले की सूचना अपने माता–पिता को दी. बुधवार को बेंगाबाद से उसके परिजन आये और विदा कराने को कहने लगे तो उनके पिता और चाचा के साथ मारपीट की गयी. बाद में बेंगाबाद के कई लोग आये और उसे ससुराल से लाकर अस्पताल में भरती कराया.