गिरिडीह: गिरिडीह में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. शीतलहर के बढ़ने से शहर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से लेकर देर रात तक तेज हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के प्रकोप से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी सुबह में स्कूल जाने के क्रम में होती है. रिक्शा चालकों को भी ठंड से काफी परेशानी हो रही है.
शीतलहर का प्रकोप शुक्रवार को भी देखने को मिला. सुबह से ही तेज हवा व कुहासों से पूरा शहर घिरा हुआ था, जो सुबह के 10 बजे तक रहा. ठंड के बढ़ते प्रकोप से लोगों का घरो से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. घने कोहरे की वजह से कई गाडि़यों को कोहरे की वजह से दिन में भी लाइट जला कर सड़कों पर चलना पड़ रहा है.